कारोबार

आईसीएआई द्वारा सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग पर संगोष्ठी और सोशल स्टॉक एक्सचेंज
06-May-2023 2:07 PM
आईसीएआई द्वारा सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग पर संगोष्ठी और सोशल स्टॉक एक्सचेंज

कोलकाता, 6 मई। 3 मई को पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक ज्ञानवर्धक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका शीर्षक था डीमिस्टिफाइंग सस्टेनेबिलिटी - ईएसजी, एसएसजी और सोशल ऑडिट में अवसर &प्त39; सीए के नेतृत्व में देबायन पात्रा, अध्यक्ष, होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, कोलकाता। 

संगोष्ठी थी आईसीएआई के सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित, के नेतृत्व में अध्यक्ष सी.ए. प्रीति सावला, सेंट्रल काउंसिल मेंबर, आईसीएआई। 
संगोष्ठी एक बड़ी सफलता थी, जिसने विभिन्न प्रकार की सक्रिय भागीदारी को आकर्षित किया पेशेवर और संगठन, जिनमें चार्टर्ड एकाउंटेंट, व्यावसायिक घराने, गैर सरकारी संगठन शामिल हैं, और अन्य जो स्थिरता के बढ़ते महत्व को समझते हैं। संगोष्ठी के दौरान द सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसजी) की नई अवधारणा और सोशल ऑडिट के आलोक में चर्चा की गई।

गैर-लाभकारी द्वारा दान जुटाने के लिए बाजार को व्यवस्थित करने के लिए सरकार की पहल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से उद्यम, प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और सक्षम करने के लिए विश्वास।


अन्य पोस्ट