कारोबार
रायपुर, 6 मई। माहेश्वरी महिला समिति (गोपाल मंदिर) द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष्य में 2 और 3 मई को 2 दिन का योग प्राण विद्या कैंप आयोजित किया जिसमें सकारात्मक ऊर्जा द्वारा दवा रहित उपचार के लिए हमारी ट्रेनर पारुल नत्थानी और उनकी टीम केतन, भारती मेहता ,विमल पटेल एंव अन्य सहयोगियों ने लोगो का उपचार किया ।
आपने सबसे पहले breathing कराई और फिर heeling के द्वारा नकारात्मक ऊर्जा को निकालकर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर तनाव, दर्द, सर्दी जुखाम आदि का उपचार किया ।
इस कैंप मे 101 लोगों ने इस पौराणिक पद्धति से उपचार का लाभ लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की पूजा-अर्चना से हुई शिविर मे राष्ट्रीय महा मंत्राणी श्री मती जयोति जी राठी एंव प्रादेशिक, आंचलिक, जिला के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए और इस शिविर मे भाग लिया ,संयोजिका सुनीता लढ्ढा, समिति अध्यक्ष प्रगति कोठारी ,सचिव कल्पना राठी एंव कार्रयकारिणी की सभी सदस्याओं ने उपस्थित रहकर अपने अपने कार्यो से इस आयोजन को सफल बनाया ऐसा प्रचार प्रसार प्रमुख नीलिमा लढ्ढा ने विदित कराया।


