कारोबार

यूको बैंक ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक निवल लाभ अर्जित किया
04-May-2023 2:53 PM
यूको बैंक ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक निवल लाभ अर्जित किया

रायपुर, 4 मई। यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 312.18 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 581.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जिसमें साल-दर-साल 86.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च-23 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ बढक़र रु.1,862 करोड़ हो गया जो अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ भी है।

वैश्विक कारोबार 31.03.2022 के रु.  3,53,850.24 करोड़ की तुलनामें31.03.2023 को बढक़र रु. 4,10,967.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।इसमें वर्ष-दर-वर्ष 16.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।यह भी बैंक के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है।

31.03.2023 को समाप्त वर्ष के दौरान उच्चतम निवल ब्याज आय (एनआईआई) भी  हुई।  31.03.22 को समाप्त वर्ष के एनआईआई रु. 6472.95 करोड़ की तुलना में बढक़र 31.03.2023 को समाप्त वर्ष रु. 7343.13 करोड़ हो गई।  इस प्रकार, ऋण पुस्तिका में स्वस्थ वृद्धि और अग्रिमों पर बेहतर प्रतिलाभ से 13.44 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की गई। वित्तीय वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अर्जित  रु. 1652.39 की तुलना में वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में एनआईआई रु. 1972.12 करोड़ रहा।

वैश्विक जमा राशि 31.03.2022 के रु 2,24,072.90 करोड़ की तुलना  में 31.03.2023 को बढक़र रु 2,49,337.74 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंची  । इसमें वर्ष-दर-वर्ष 11.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


अन्य पोस्ट