कारोबार

छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी, अंग्रेजी-छत्तीसगढ़ी ट्रांसलेट करेगा नाचा छत्तीसकोश ऐप
20-Apr-2023 2:25 PM
छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी, अंग्रेजी-छत्तीसगढ़ी ट्रांसलेट करेगा नाचा छत्तीसकोश ऐप

लोकल भाषा, संस्कृति, साहित्य, व्याकरण, लोक कला को मिलेगा बढ़ावा-संस्थापक

रायपुर, 20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ी भाषा का निखरता रूप :  नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) / हृक्रढ्ढ एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने तैयार किया छत्तीसकोश एप, देश का संभवत: पहला प्रयास जिसमें लोकल भाषा की संस्कृति, साहित्य, व्याकरण, सभी प्रकार की लोक कला को एनआरआई संगठन संग्रहित कर डिजिटल रूप दिया है - एप में अनुवाद की सुविधा रहेगी।

नाचा (नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन / हृक्रढ्ढ एसोसिएशन  छत्तीसगढ़  ) ने छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल की है। एसोसिएशन ने छत्तीसकोश एप डिजाइन किया हैं जिसमें छत्तीसगढ़ी के शब्दों को अंग्रेजी में और अंग्रेजी के शब्दों को छत्तीसगढ़ी में ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

इसमें शुरुआत में 25 हजार शब्दों को ट्रांसलेट कर सकेंगे। शब्दों के सलेक्शन के लिए एसोसिएशन ने पं. रविशंकर शुक्ल विवि के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स की मदद ली है। एप में छत्तीसगढ़ी साहित्य कारों की मूल कृति को पढऩे की सुविधा रहेगी । साथ ही छत्तीसगढ़ी लैंग्वेज के ट्यूटोरियल वीडियोज भी इसमें शामिल किए जाएंगे।

नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर ने बताया कि आज तक किसी भी राज्य के एनआरआई संगठन ने इस प्रकार का प्रयोग नहीं किया है। 2 साल पहले एप पर काम शुरू हुआ था। इसे मार्च में रिलीज करना था लेकिन अब नाचा की टीम रायपुर आकर 10 जून में इसे रिलीज करेगी।

- छत्तीसगढ़ी के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स ने किया काम-छत्तीसकोश एप के पहले फेस में 25 हजार शब्दों का ट्रांसलेशन किया जा सकेगा। उसके बाद एसोसिएशन का विजन 1 लाख शब्दों को एप की मदद से ट्रांसलेट करना है। 25 हजार शब्दों के चुनाव के लिए सबसे पहले ऐसे इंग्लिश शब्दों को चुना गया जो ज्यादा उपयोग में लाए जाते है। उसके बाद पं रविवि में छत्तीसगढ़ी में एमए कर रहे स्टूडेंट्स को ट्रांसलेट करने के लिए प्रोजेक्ट दिया गया। जिसे प्रोफेसर रिव्यू करने के बाद एसोसिएशन को शेयर करते थे। अभी भी स्टूडेंट्स लगातार काम कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट