कारोबार
शुद्ध गाय का दूध 4 प्रतिशत फैट और 3.1 प्रतिशत प्रोटीन भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट काऊ मिल्क को लांच किया है। रायपुर के लिए नया नाम वामा डेयरी जो की गाया ब्रांड नाम से प्रशिद्ध है।
मंगलवार को वामा डेयरी के सिटी कार्यालय में गाया के सीईओ अनूप जैन ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया जो की गाया है। जिसके बारे में बताते हुए श्री जैन ने बताया की यह मार्केट के गैप को भरते हुए 4 प्रतिशत फैट एवं 3.1 प्रतिशत प्रोटीन की गुणवत्ता और 40 क्वालिटी टेस्टो से गुजरकर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शहरों में विक्रय हेतु उपलब्ध होगा।
अभी मार्केट में मिलने वाला अन्य ब्रांड्स का दूध 3 प्रतिशत और 3.5 फीसदी फैट पर बीक रहा है। गाया का प्रीमियम जो की एक दम फ्रेश है तथा देसी गायों से कलेक्ट करके 4 प्रतिशत फैट पर उपलब्ध कराया है। जो की अन्य दूध से ज्यादा मलाईदार है। गाया डेयरी के समस्त प्रोडक्ट्स जैसे रबड़ी, लस्सी, दूध, पनीर इत्यादि पहले से ही मार्केट में अपनी अच्छी पहचान बना चुके है।


