कारोबार
राउंड टेबल 169-लेडीज सर्कल 90 ने अतिरिक्त कमरे बनवाकर निखारा बडग़ांव स्कूली बच्चों का भविष्य
14-Apr-2023 3:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 अप्रैल। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्कल 90 द्वारा सरकारी प्राथमिक शाला बडग़ाव में सर्व सुविधा युक्त तीन कमरों का निर्माण कर लोकार्पण किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा की नए कमरे से अब छात्रों को पढाई में सुविधा होगी, विगत 15 वर्षो में इस शाला से कई होनहार विद्यार्थी पढक़र निकले है जो अपना और स्कूल का नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परियोजना संयोजक मनोज भंसाली, एरिया चेयरमैन कुनाल अग्रवाल , एरिया चेयरपर्सन अंकिता अग्रवाल , 169 चेयरमैन सय्यम लड्ढा, सचिव निखिल जैन एवं लेडीज सर्कल 90 चेयरपर्सन शिल्पा लड्ढा , सचिव कनिका कटारिया एवं अन्य टेबलर, सर्कलर सहित शाला प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


