कारोबार
सराफा एसोसिएशन की बीआईएस से सकारात्मक चर्चा
17-Mar-2023 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 मार्च। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सलाहकार समिति एवं कार्यकारिणी के मेम्बर की उपस्थित मे *भारतीय मानक ब्यूरो के सयुंक्त निदेशक एवं प्रमुख (राशाका) श्री सुमित कुमार जी एवं श्री नरेश गजभीये जी से हॉल मार्किंग के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई।
साथ ही लाइसेन्स की अनिवार्यता को देखते हुए व्यापरियों के लिए क्चढ्ढस् के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन बी. आई. एस.एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन के सयुक्त रुप से किया जायेगा, व्यापार व व्यापारी हित में सकारात्मक वातावरण में विस्तर से चर्चा हुई ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे