कारोबार
दिव्यांगों की जरूरतें पूरी करने में हमेशा आगे रहेगा चरामेति फाउंडेशन-ओझा
06-Mar-2023 2:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 मार्च। रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बकतरा निवासी पिंटूराम साहू जिनकी दिव्यांगता करीब 90त्न है के ट्रायसायकल की दोनों बैटरी खराब हो गई थी। वे जंगल सफारी के पास बच्चों के खिलौने आदि बेचने का व्यवसाय भी करना चाहते हैं। ट्रायसायकल के न चल पाने के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाई रहा था।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि श्री डी के पात्रिकर, श्री हरीश भाई कोटक, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट आदि के सहयोग से करीब दस हजार रूपये की दो बैटरी पिंटूराम साहू जी के भाई लोकेश को दी गई। खिलौने आदि हेतु भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


