कारोबार

हादसों में पैर गंवाने वालों को सामाजसेवी संस्थाओं ने दिए कृत्रिम हाथ और पैर
02-Mar-2023 2:33 PM
हादसों में पैर गंवाने वालों को सामाजसेवी संस्थाओं ने दिए कृत्रिम हाथ और पैर

ऱायपुर, 2 मार्च। रायपुर में हादसों में पैर गंवाने वाले दिव्यांगों के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट ने मानवीय पहल करते हुए पांच दिवसीय कृत्रिम हाथ और पैर लगाने का शिविर रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच और यंग इंडियन ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया।

स्थानीय समता कालोनी स्थित रामनाथ भीमसेन भवन में आयोजित इस शिविर के लिए करीब 125 दिव्यांगों ने आवेदन किया था। जिसमें से करीब 80 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं करीब 15 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगाया गया। खास बात यह है कि यह पैर रोबोटिक है जिससे पैर का घुटना मुड़ जाता है और इसे पहनने वाले दिव्यांगों को बैठने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के बिलासपुर के पदाधिकारी श्री पवन नालोटियाजी के विशेष सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय शिविर में गुजरातभावनगर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर श्री विजय नायक और उनके साथ आए 6 लोगों की टीम ने लगातार पांच दिन तक कार्य करके करीब 100 दिव्यांगों के चेहरे में खुशी दी और उन्हें नई जिन्दगी दी।


अन्य पोस्ट