कारोबार

रेडिय़ेन्ट हॉस्पिटल व प्राईम ऑन्कोलॉजी सोसायटी का कैंसर के प्रति जागरूकता
17-Feb-2023 3:50 PM
 रेडिय़ेन्ट हॉस्पिटल व प्राईम ऑन्कोलॉजी सोसायटी का कैंसर के प्रति जागरूकता

रायपुर, 17 फरवरी। रेडिय़ेन्ट हास्पिटल व प्राईम ऑन्कोलॉजी सोसायटी का उद्देश्य कैंसर के इलाज को सुलभ व सहज बनाना है । और जनसामान्य में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि कैंसर और उसके उपचार से जुड़ा हर डर खत्म हो सके। इसके लिये Walk for warriors  का आयोजन 18 फरवरी को सुबह 6.00 बजे, मरीन ड्राईव से किया जा रहा है।

रेडियेन्ट कैंसर अस्पताल के वरिष्ट कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सिध्दार्थ तुरकर, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। उनका कहना है कि जानकारी ही बचाव ताकि कैंसर को शुरूआती दौर में ही पहचाना जा सके और उसे जड़ से खत्म किया जा सके। 
इस मुहीम में रेडियेन्ट अस्पताल में कार्यरत अन्य विशेषज्ञों की टीम भी शामिल है, जिसमें Pain & Palliative Care E&pert  डॉ. श्रुति तुरकर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. देवेन्द्र राहंगडाले, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गजानन येलमे, कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा शामिल है, जिससे कैंसर का उच्चतम उपचार मरीजों को दिया जा सकें।


अन्य पोस्ट