कारोबार
सुयश अस्पताल में नई तकनीक से एंजियोप्लास्टी
17-Feb-2023 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 फरवरी। सुयश अस्पताल के हृदय रोग विभाग ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया, दिल की नसों के अंदर अत्यधिक कैल्शियम जमा होने की वजह से जिन मरीजों को बायपास की सलाह दी जाती है ,उनका इलाज कैल्शियम तोडऩे की नई तकनीक रोटा प्रो पद्धति के इस्तेमाल से किया गया।
सुयश हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग के डॉ गौरव त्रिपाठी (एम डी ,डी एम ,कार्डियोलॉजी) द्वारा यह जानकारी दी गयी की छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तकनीक के माध्यम से मरीज का इलाज किया गया, उन्होंने ये भी बताया की इस तकनीक के इस्तेमाल से कठिन से कठिन नसों की एंजियोप्लास्टी की जा सकती है। डॉ गौरव त्रिपाठी एवं उनकी टीम के द्वारा पूर्व में भी एडवांस तकनीक से मरीजों का इलाज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


