कारोबार

कैट-लघु उद्योग भारती उद्यमिता जागरूकता
14-Feb-2023 2:35 PM
कैट-लघु उद्योग भारती उद्यमिता जागरूकता

रायपुर, 14 फरवरी।  कैट ने बताया कि 15 फरवरी दिन बुधवार को शाम 3:30 बजे कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. चैप्टर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश एमएसएमई प्रभारी श्री मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि 15 फरवरी दिन बुधवार को शाम 3:30 बजे कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. चैप्टर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा।

उपरोक्त कार्यशाला में  श्री राजीव एस जी, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, श्री उमेश प्रसाद जी, सहायक निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, सीए इकबाल फरिश्ता, श्री अर्जुन सिंह जी,  वरिष्ठ प्रबंधक यूको बैंक,   श्री अमर पारवानी जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिय़ा ट्रडर्स (कैट) विशेष रूप उपस्थ्ति रहेगें। एमएमएमई में जो नये प्रावधान आये है, जिसकी जानकारी अधिकारियो द्वारा दी जायेगी।  सभी व्यापारियों से अनुरोध है, कि उपरोक्त कार्यशाला में जरूर पधारें ।
उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला आयोजन मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- मगेलाल मालू, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, विजय गोयल, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नरेश पाटनी,  जयराम कुकरेजा, विजय जैन, अवनीत सिंह, दीपक विधानी एवं मोहन वर्ल्यानी आदि। 


अन्य पोस्ट