कारोबार

125 रेंज, सुरक्षित एवं वॉटर रेजि़स्टेन्ट ओकाया फास्ट एफ थ्री 99,999 में
11-Feb-2023 2:42 PM
125 रेंज, सुरक्षित एवं वॉटर रेजि़स्टेन्ट ओकाया फास्ट एफ थ्री 99,999 में

नई दिल्ली, 11 फरवरी।  भारत में तेज़ी से विकसित होते इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्राण्ड Okaya EV ने नए स्कूटर Okaya Faast Fx 3 के लॉन्च के साथ अपनी ‘Faast’ सीरीज़ को और भी सशक्त बना लिया है, इस सीरीज़ के स्कूटरों को बेहतरीन परफोर्मेन्स एवं शानदार रेंज के लिए जाना जाता है।

Okaya Faast Fx 3 एक बार चार्ज करने के बाद 125 किलोमीटर की रेंज देता है। यह वॉटरप्रूफ और डस्ट-रेजि़स्टेन्ट है तथा लोडिंग क्षमता पर 70 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड देता है। अपने अनूठे फीचर्स और सुरक्षा मानकों से युक्त  को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफ़ायती एवं भरोसेमंद स्कूटर चाहते हैं।

आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने वाला यह स्कूटर 1200 वॉट की मोटर से पावर्ड है जो 2500 वॉट की पीक पावर देता है तथा लिथियम-आयन एलएफपी ड्यूल बैटरियों से युक्त स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे बैटरी लाईफ बढ़ती है।

इसे पूरी तरह से चार्ज होने में तकरीबन 4-5 घण्टे लगते हैं। स्कूटर बैटरी एवं मोटर पर 3 साल की वारंटी के साथ आता है। फास्ट एफ3 के लॉन्च के साथ ओकाया ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफ़ायती बनाने और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।
 


अन्य पोस्ट