कारोबार

छत्तीसगढ़ कॉलेज का वार्षिक खेल उत्सव
09-Feb-2023 2:42 PM
छत्तीसगढ़ कॉलेज का वार्षिक खेल उत्सव

रायपुर, 9 फरवरी। क्रीडा विभाग शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय परिसर में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमिताभ बनर्जी ने किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी प्रो केके बिंदल, डॉ प्रमोद मेने वरिष्ठ क्रीड़ा अद्धिकारी संस्कृत कॉलेज ध्रुव पाण्डे, डॉ संजय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे,क्रीड़ा अधिकारी रुपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इन खेलों में लगभग चार सौ छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

परिणाम-गोला फेंक बॉयज -प्रथम प्रकाश माहेश्वरी ,द्वितीय रहमत हुसैन, तृतीय अमन पोदार, गर्ल्स - प्रथम ज्योति पटेल,द्वितीय सेवती घिवर, तृतीय अन्नपूर्णा गुप्ता एवम धनेश्वरी सिदार। तवा फेंक बॉयज - प्रथम प्रकाश माहेश्वरी ,द्वितीय रहमत हुसैन, तृतीय नितिन वर्मा।

गर्ल्स -प्रथम आशु खलको, द्वितीय पूजा सिंह, तृतीय धनेश्वरी सिदार। स्लो सायकल रेस बॉयज- प्रथम लोकमान्य साहू ,द्वितीय त्रिलोक साहू,तृतीय खिऱसिधु नागेशगर्ल्स - प्रथम महिमा बैद्य, द्वितीय पूजा सिंह, तृतीय अनुधनती साहू। रस्साकशी बॉयज -प्रथम साइंस फेकल्टी, द्वितीय आर्ट्स फेकल्टी एवम तृतीय लॉ फेकल्टी। गर्ल्स- प्रथम कॉमर्स फेकल्टी, द्वितीय साइंस फेकल्टी एवम तृतीय लॉ फेकल्टी।
 


अन्य पोस्ट