कारोबार
डीपीएस रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह
रायपुर, 7 फरवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर में वार्षिक सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उल्लेखनीय प्रदर्शान करते हुए अच्छे अंक हासिल किए तथा नृत्य, संगीत, खेल आदि क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन किया इस गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस आरिफ़ एच. शेख, आईजी, रायपुर डिवीजऩ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रबंधन समिति के महासचिव श्री विजय शााह ने सम्मान पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए विशवास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में सम्मान पाने वाले छात्रों की सूची में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग और विशवास के लिए उनका धन्यवाद किया।
समारोह को मुख्य अतिथि ने भी संबोधित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रशांसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र अपनी मेहनत और लगन की बदौलत एक दिन सफलता के शिाखर पर पहुँचेंगे और अपने प्रदेशा का नाम रोशान करेंगे। विद्यालय की मूल्यवान संस्कृति और छात्रों की सीखने की आतुरता उन्हें अन्य विद्यालयों के छात्रों से अलग श्रेणी में खड़ा करती है।


