कारोबार

पद्मश्री की घोषणा पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अजय मंडावी का सम्मान
06-Feb-2023 2:53 PM
पद्मश्री की घोषणा पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अजय मंडावी का सम्मान

कांकेर, 6 फरवरी। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में सह-शैक्षणिक गतिविधि के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके श्री अजय कुमार मंडावी को काष्ठ कला में पदमश्री सम्मान के लिए घोषणा हो जाने के उपरांत विद्यालय परिवार ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ  श्री मंडावी ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में  मां शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर श्री मंडावी के सम्मान में संगीत विभाग के मार्गदर्शन में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि श्री मंडावी द्वारा किये जा रहे काष्ठ कला कार्यों का उल्लेख करते हुए एवं इसके माफऱ्त से जेल में बंदी नक्सलियों के विचारों को पूरी तरीके से बदल कर रख दिया है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि काष्ठ कला को संजोए रखना और इसको बढावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।  

तत्पश्चात प्राचार्य , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पदमश्री विजेता श्री अजय कुमार मंडावी का स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर अभिवादन एवं सम्मान किया गया।
श्री मंडावी ने अपने सम्बोधन में कहा  पारम्परिक काष्ठशिल्प भारत की प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की बस्तर काष्ठ शिल्प का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बस्तर काष्ठ शिल्प के अंतर्गत मुख्य रूप से लकड़ी के फर्नीचर, त्यौहारों, देवी-देवताओं, जीव-जंतुओं व साज-सज्जा से संबंधित कलाकृतियाँ बनाई जाती है। उन्होने बताया कि वे इस कला को जेल में बंद कैदियों को भी सिखा रहे हैं। जैल में ऐसे कैदी जो नक्सल मामले में कैद है, उनको इस विधा में पारंगत किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में आंग्ल भाषा शिक्षिका करिश्मा परवीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 


अन्य पोस्ट