कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तीसरी तिमाही का लाभ दोगुना से अधिक
21-Jan-2023 2:51 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तीसरी तिमाही का लाभ दोगुना से अधिक

रायपुर, 21 जनवरी। गुणवत्ता के कारण दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अपने लाभ में दुगनी से अधिक 775 करोड़ की वृद्धि रिपोर्ट की है।
पुणे में मुख्यालय वाले सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने, जिसकी चौथी तिमाही में 500-1,000 करोड़ के योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) जारी करने की योजना है, विगत वर्ष 325 करोड़ का निवल लाभ रिपोर्ट किया था।
सकल अग्रिम वर्ष-दर- वर्ष लगभग 22 प्रतिशत बढक़र 1,56,962 करोड़ हो गए। जिसमें, कॉर्पोरेट अग्रिमों में 25 प्रतिशत, रिटेल ( 23 प्रतिशत), एमएसएमई ( 22 प्रतिशत) और कृषि अग्रिमों में (9 प्रतिशत) की वृद्धि हुई।
दिसंबर 2022 के अंत तक कुल जमाराशियां लगभग 12 प्रतिशत बढक़र 2,08,436 करोड़ हो गईं। कुल जमाराशियों में कम लागत चालू खाते, बचत खाते में जमाराशियों का अनुपात 52.50 प्रतिशत रहा। तिमाही के आंकड़ों के बारे में बताते हुए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक श्री ए. एस. राजीव ने कहा कि निवल लाभ में 138.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और परिचालन लाभ 35.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हुए 1,580 करोड़ हो गया है, जबकि एक वर्ष पूर्व की इसी तिमाही में यह 1,162 करोड़ था।
उन्होंने कहा कि चालू तिमाही में लाभ की बढ़त बनाए रखना और निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) को भी 3.6 प्रतिशत के वर्तमान स्तर पर बनाए रखना बैंक का लक्ष्य है।


अन्य पोस्ट