कारोबार
रायपुर, 13 जनवरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने कर्मचारी पेंशन योजना,1995 के तहत कल दिनांक 10.01.2023 को एक लाख पेंशन भुगतान आदेश जारी कर एक नया कीर्तिमान बनाया है ।
उल्लेखनीय है कि भविष्य निधि संगठन के पश्चिम अंचल के 07 कार्यालयों में क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय, रायपुर ने अंचल में सर्वाधिक पेंशन भुगतान आदेश जारी किए हैं ।
यह एक लाखवां पेंशन भुगतान आदेश, सीजी/राय/100000, रायपुर निवासी श्री टेकराम भट्ट को जारी करते हुए उनकी मासिक पेंशन रू. 4103/- निर्धारित की गई है । इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, श्री अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा प्रतिमाह ईपीएस,1995 के पेंशनरों को लगभग 16 करोड रु. की राशि का भुगतान प्रतिमाह कार्यालय द्वारा किया जाता है ।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने सम्मानित पेंशनरों को सरल और सुलभ पेंशन सेवाएं प्रदान करना कार्यालय का प्राथमिक लक्ष्य है । उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं ।


