कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय वार्षिकोत्सव में सलाद, फायरलेस कुकिंग और फेस पेन्टिंग स्पर्धाएं
13-Jan-2023 2:55 PM
अग्रसेन महाविद्यालय वार्षिकोत्सव में सलाद, फायरलेस कुकिंग और फेस पेन्टिंग स्पर्धाएं

रायपुर, 13 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में चल रहे वार्षिकोत्सव उमंग-2023 के तहत आज सलाद सजाओं प्रतियोगिता, फायरलेस कुकिंग और फेस पेन्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया. इनमें रिया देवांगन, भाविका सिन्हा, चन्द्रकिरण देवांगन, दामिनी नायक, लावण्या बघेल, रिया ठाकुर, शुभम सोनकर और राहुल सोनकर विजेता रहे.

फायरलेस कुकिंग में विजेता चन्द्रकिरण देवांगन ने ब्रेड सैंडविच बनाया था, जबकि लावण्या ने ब्रेड कस्टर्ड और राहुल- शुभम कि जोड़ी ने पान बनाया था, जिसे काफी पसंद किया गया. वहीँ सलाद स्पर्धा में प्रतिभागियों ने सब्जियों की मदद से ट्रेन, डॉल, और बैंड मास्टर जैसे आकर्षक प्रतीक बनाए।

इन दोनों स्पर्धाओं में निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रीति दानी एवं श्रीमती आशी अग्रवाल ने प्रतिभागियों द्वारा उपयोग की गई सामग्री तथा प्रस्तुति के आधार विजेता और उपविजेता का चुनाव किया। इसके पश्चात फेस पेन्टिंग स्पर्धा में विभिन्न प्रतिभागियों ने पारंपरिक और पौराणिक पात्रों के चेहरे बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

निर्णायक के रूप में  प्रो. विकास शर्मा तथा श्रीमती षष्ठीरानी पाण्डेय ने रंग संयोजन और प्रस्तुति के आधार पर रिया देवांगन और दामिनी नायक को विजेता और उपविजेता चुना।  


अन्य पोस्ट