कारोबार
रायपुर, 12 जनवरी। श्री राजेन्द्र ओझा के नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के दो रिकार्ड दर्ज हुए हैं। एक सर्वाधिक भाषा के पंचांग एकत्रित करने हेतु एवं दूसरा सर्वाधिक भाषा के कैलेंडर एकत्रित करने हेतु। रिकार्ड से संबंधित प्रमाण पत्र डॉ. केशरीलाल वर्मा, कुलपति, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय एवं परम पूज्य महंत रामसुंदर दास, दूधाधारी मठ एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के करकमलों से सौंपे गए। इस अवसर पर डॉ. मृणालिका ओझा, किशोर साल्वे, ह्रषीक, सुरेश यादव, श्रीमती सोनल शर्मा, गोल्डन बुक प्रतिनिधि, राजेश भाई आदि उपस्थित थे।
बांग्ला, ओडिया, मराठी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड, तेलुगू, सिंधी, मलयाली, हिन्दी, तमिल आदि भाषाओं के पन्द्रह से अधिक पंचांग एकत्रित किये गए हैं।
’कैलेंडर’
हिन्दीए अंग्रेजीए ओडियाए तेलुगूए बांग्लाए मराठीए पंजाबीए गुजरातीए उर्दुए कन्नडए मलयालमए सिंधीए छत्तीसगढ़ीए डोगरीए मैथिलीए लद्दाखए गोवनए मणिपुरीए तमिलए मिजोरमए भोटीए असमियाए चैत्र कैलेंडरए चर्च कैलेंडर आदि के पच्चीस से ज्यादा कैलेंडर एकत्रित किये गए हैं।
राजेन्द्र ओझा ने एक मुलाकात में बताया कि इस काम में उन्हें रायपुर के अतिरिक्त असमए गोवाए मणिपुरए महाराष्ट्रए मिजोरमए पुड्डुचेरीए लद्दाखए जम्मूए झारखंडए अरूणाचल आदि प्रदेशों के अनुकृतिए रोशनीए हरजीत जुनेजाए तन्मय बोसए आईण् एसण् बीण् वीण् श्रीनिवास रावए श्रीमती सोनल शर्माए एनण् केण् चंचलानीए जयप्रकाश मसंदए केण् कृष्णमूर्ति कासीए बलराम कृष्ण घंटासालए अमृत अग्रवालए त्रूषित त्रिवेदीए जैनेन्द्र चौहानए एण् केण् रंजीतए ईण् विजय लक्ष्मीए प्रभु देसाईए डॉण् हनुमंत चोपडेकरए डॉण् भूषण भावेए डॉण् विपिन पांडेए वासुदेव वाधवाए एण् आरण् खानए शंकरलाल अग्रवालए संजीव साहूए जयंत झाए डॉण् अभिषेक यादवए एसण् पीण् जैकबए प्रोफेसर ललित मगोत्राए पवन वर्माए डॉण् एसण् पद्मप्रियाए चंद्रशेखरए जितेन्द्र झा आदि का महत्वपूर्ण एवं नि:स्वार्थ सहयोग प्राप्त हुआ जिसके बिना यह उपलब्धि प्राप्त करना असंभव ही था। समस्त सहयोगियों के प्रति आभार।


