कारोबार

रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर में वार्षिक उत्सव 2023 की धूम
10-Jan-2023 6:05 PM
रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर में वार्षिक उत्सव 2023 की धूम

रायपुर, 10 जनवरी। रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र सराफ जी (डीन एवं डायरेक्टर फॅार्मेसी विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के स्वागत आभार हेतु कॉलेज के चेयमेन- तोषण चन्द्राकर जी सेक्रेटरी- कमल चन्द्राकर जी एवं प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार दास जी सम्मिलित रहे। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ी गायन- अरपा पैरी के धार, बॉलीवुड गाने पर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा छात्रों द्वारा फैशन शो का कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कॉलेज में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. शैलेन्द्र सराफ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कोविड-19 महामारी के समय ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को बहुत तेजी से अपनाने के लिए शिक्षकों के उपचारात्मक कार्य की सराहना वही उद्यमी रहे छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना की जानकारी भी दी गई। उन्होंने छात्रों को फ ॉर्मेसी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सुचारू रूप से एवं सफल आयोजन के लिए श्रीमती शिल्पा कस्तुरे संस्कृति प्रभारी ने समस्त शिक्षणगण एवं कार्यालय कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट