कारोबार

सांसद-कलेक्टर को सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
01-Jan-2023 3:02 PM
सांसद-कलेक्टर को सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 1 जनवरी। जैन समाज के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी (पारसनाथ) को झारखंड सरकार सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की अधिसूचना के विरोध में सकल जैन समाज रायपुर का प्रतिनिधि मण्डल रायपुर सांसद व सदस्य केंद्रीय समिति वन पर्यावरण एवं जलवायु सुनील सोनी को  ज्ञापन सौंपा ।

श्री सोनी को सकल जैन समाज रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शीतकालीन लोकसभा सत्र में इस मुद्दे पर शून्यकाल पर चर्चा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री सम्मेद शिखरजी प राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वन मंत्री  भूपेन्द्र यादव को ध्यानाकर्षण के लिए से निवेदन किया ।
कलेक्टर सर्वेश भूर को सुरेन्द्र पाटनी के नेतृत्व मे विजय कांकरिया ,अनिल जैन  एवं प्रदीप जैन विश्व परिवार ने   राष्ट्रपति प्रधानमंत्री  वन व पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल ,  मुख्यमंत्री झारखंड के नाम से ज्ञापन  दिया ।
कलेक्टर श्री भूरे ने इस ज्ञापन को उच्च स्तर पर अग्रेसित करने का आश्वासन दिया ।
 


अन्य पोस्ट