कारोबार

रामकृष्ण केयर की दर्द विशेषज्ञ डॉ. महावर का धमतरी में परामर्श शिविर
29-Dec-2022 1:55 PM
रामकृष्ण केयर की दर्द विशेषज्ञ डॉ. महावर का धमतरी में परामर्श शिविर

रायपुर, 29 दिसंबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, अपनी विश्वविख्यात चिकित्सा सुविधाओं व विशेषज्ञ चिकित्सकों व सर्जन्स की टीम के कारण छत्तीसगढ़ व आस-पास के अंचल में ख्याति प्राप्त है।
एक खास बात यह भी है कि इनके, विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा, समय-समय पर, अनेक शहरों व कस्बों मे भी, वहाँ के मरीजों के लिये, परामर्श व चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में डॉ. बबलेश महावर वरिष्ट सलाहकार, इंटरवेशनल पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ द्वारा धमतरी में 25 दिसम्बर को, उपाध्याय नर्सिंग होम, बालाजी कालोनी में, एक शिविर का आयोजन किया गया था।

इस शिविर मे पीठ, सिर, गर्दन, जोड़ो, कैंसर, घुटने, साइटिका, मुस्कुलोस्केलेटल जैसे सभी दर्दो के मरीजो ने, उनके परामर्श का लाभ उठाया। डॉ. बबलेश महावर, पेन एंड पलेटिव केयर विशेषज्ञ ने कहा कि, ऐसी सभी बीमारियों मे होने वाले दर्द मरीजो को लम्बे समय तक परेशान करते है। दैनिक दर्द जो तीन महीनों से अधिक समय तक चलते हैं, वे रोजमर्रा के जीवन में बाधा डालते हैं।

इस प्रकार के दर्द के इलाज के लिये उपयोग किये जानेवाले पेन किलर्स मरीज के किडनी, हार्ट, ब्लड और लिवर के लिये नुकसान दायक होते हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों को परामर्श के लिये अपने पेन विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिये। इस संबंध मे इंटरनेशनल पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की वरिष्ठ सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट