कारोबार

देश के विकास में उद्यमी महत्वपूर्ण, छत्तीसगढ़ की अनोखी भौगोलिक स्थिति का लाभ लें, रोजगार के रास्ते खोजें-चौधरी
26-Dec-2022 2:53 PM
 देश के विकास में उद्यमी महत्वपूर्ण, छत्तीसगढ़ की अनोखी  भौगोलिक स्थिति का लाभ लें, रोजगार के रास्ते खोजें-चौधरी

  वर्ष 2023 के लिए यंग इंडियन्स रायपुर चैप्टर की कमान आलोक अग्रवाल और अनुजा शुक्ला को 
रायपुर, 26 दिसंबर
। यंग इंडियन्स रायपुर चैप्टर ने रायपुर में अपनी वार्षिक बैठक का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी श्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2022 में आदित्य मुंदड़ाको उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए बधाई दी और वायआई रायपुर के चैप्टर चेयर आलोक अग्रवालऔर को-चेयर अनुजा भंडारी को 2023 के उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने ‘इंडिया एट 2030: सेलिब्रेटिंग एंटरप्रेन्योरशिप’ पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारत के विकास के लिए उद्यमियों को महत्वपूर्ण, और सबसे महत्वपूर्ण हितधारकों में से एक के रूप में जोर दिया। उन्होंने रायपुर चैप्टर के युवा सदस्यों को छत्तीसगढ़ की अनोखी भौगोलिक स्तिथि का सर्वोत्तम लाभलेने और रोजगार पैदा करने के नए रास्ते खोजने के लिए प्रेरित किया। 

चेयर श्री आलोक अग्रवाल ने अपने निवर्तमान अध्यक्षों और विशेष रूप से श्री आदित्य मुंदड़ाको शानदार और प्रभावी वर्ष 2022 के लिए शुभकामनायों के साथ-साथ भविष्य की राह दिखाने हेतु धन्यवाद दिया। गर्मजोशी और नयी उमंग लिए श्री अग्रवाल ने वायआई रायपुर के लिए 2022 की थीम ‘बोल्ड - बॉन्ड, ओपन, लर्न एंड डैज़ल’को साझा किया। को-चेयरअनुजा शुक्ला ने समाज और राष्ट्र के प्रति इस महान जिम्मेदारी के लिए उनके चुने जाने के लिए निवर्तमान अध्यक्षों को धन्यवाद दिया।

 निवर्तमान अध्यक्ष श्री आदित्य मुंदड़ा ने वर्ष 2022 में वायआई रायपुर चैप्टर द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।सीआईआई वायआई युवा उत्सव उद्यमशीलता की मानसिकता के निर्माण के लिए, मियावाकी वन का विकास, ग्रामीण परियोजनाओं को बढ़ावा देना - जैसे स्मार्ट कक्षाएं विकसित करना, स्व-सहायता समूहों और स्वास्थ्य शिविरों को रोजगार का अवसर प्रदान करना, यातायात पुलिस विभाग रायपुर के साथ सुनो रायपुर सडक़ सुरक्षा, बच्चों के संवेदीकरण के लिए छोटा कॉप सत्र।

श्री आलोक अग्रवाल को  भारत भर के कॉरपोरेट्स के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है, जिससे उन्हें विविधता की बेहतर समझ मिली और भारतीय संस्कृतियों की विविधता को सम्मान देना सीखा है। वे 5 वर्षों से विभिन्न क्षमताओं में यंग इंडियन्स, रायपुर चैप्टर से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं।

सुश्री अनुजा भंडारी सीए की प्रैक्टिस के साथ-साथ उन्होंने रायपुर में एलएलबी भी पूरी की है। पिछले 5वर्षों में उन्होंने जीएसटी, आयकर और अकाउंट्स के क्षेत्रों में उद्यमियों को उनके व्यवसाय में मदद करने के लिए लोगों, प्रक्रियाओं और प्लेटफ़ॉर्म में परिवर्तन का नेतृत्व किया है। 


अन्य पोस्ट