कारोबार
रायपुर, 25 दिसंबर। बालको मेडिकल सेंटर ने कैंसर से पीडि़त बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी स्माइल 2022 का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन आरण्यम रेस्टोरेंट एंड कैफ़े, नया रायपुर में हुआ। बालको मेडिकल सेंटर की नर्सिंग टीम एवं स्टाफ के बच्चों द्वारा डांस परफॉर्मेंस, मनोरंजक खेल और गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। कैंसर से जूझ रहे 50 से अधिक बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कडल्स फाउंडेशन, गेट वेल ऑन्कोलॉजी, एवं औरीअत हेल्थकेयर ने अपना सहयोग दिया। साल 2020 में बीएमसी ने कैंसर से पीडि़त बच्चों के माता-पिता के लिए एक सहायता समूह, का गठन किया
जिसका उद्देश्य कैंसर के कारण बच्चों में उत्पन्न होने वाले किसी भी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, शारीरिक या मानसिक समस्याओं का समाधान करना था। यह कार्यक्रम बीएमसी के इन्द्रधनुष समूह द्वारा आयोजित किया गया।
बालको मेडिकल सेंटर की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा बालको मेडिकल सेंटर में हम हर उस मरीज को उत्तम सेवा देने में विश्वास रखते हैं, जो हमारे यहां आता है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हमारे सभी प्रयास इलाज की दरों और परिणामों को बढ़ाने की दिशा में निर्देशित हैं ताकि वे अपने सामान्य जीवन में वापस जा सकें और देश के विकास में भी योगदान दे सकें।
कैंसर का उपचार कठिन है, लेकिन उनके चेहरों पर रहने वाले हमेशा आकर्षक मुस्कान हमें हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। स्माइल जैसे आयोजन बच्चों को प्रेरित भी करते हैं और उनके संकल्प को भी मजबूत करते हैं। डा. निलेश जैन, कंसल्टेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और प्रभारी ब्लड सेंटर ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और कहा, हमारे युवा कैंसर फाइटर ब्रिगेड के लिए: आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा बहादुर हैं, आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं।
जितना आप सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं, और जितनी आपने कभी कल्पना भी नहीं की थी उससे दोगुने खूबसूरत हैं। कैंसर को अपने आप को कम आँकने या अपनी योग्यता को भूलने न दें।
हम आपके सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं!


