कारोबार

सामाजिक संस्था ने 80 दिव्यांग विद्यार्थियों को डिज्नीलैंड मेले का दिलाया आनंद
25-Dec-2022 3:00 PM
सामाजिक संस्था ने 80 दिव्यांग विद्यार्थियों  को डिज्नीलैंड मेले का दिलाया आनंद

रायपुर, 25 दिसंबर।  सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के सहयोग से कोपलवाणी के 80 मूक-बधिर छात्र-छात्राओं ने रावण भाटा मैदान, रिंग रोड नं.-1 से लगे अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास चल रहे डिज्नीलैंड मेले का आनंद उठाया।

 ये बच्चे बोल व सुन नही सकते परंतु डिज्नीलैंड मेले में पहुंचते ही उनका उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी. इनके साथ संस्था की पद्मा शर्मा एवं टीचिंग स्टाफ के अलावा उनके सहयोगी अमरजीत सिंह छाबड़ा उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मेले में लोग विभिन्न झूलों को एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी मनपसंद वस्तुएं खरीदी कर रहे है. मेला सीमित दिनों के लिये है. यहां 150 से अधिक स्टॉल भी लगे हुये है, जहां एक ही जगह पर सभी वस्तुएं वाजिब दामों में मिल जा रही है।
 

इनमें कोलकाता हैंडलूम कॉटन साड़ी, लखनवी चिकन वर्क, लेडिस टॉप, सूट, ड्रेस मटेरियल, जयपुरी बेडशीट व बैंगल्स, खादी हैंडलूम कुर्ता पाजामा व शर्ट, त्रिपुर होजरी गारमेन्ट्स, पानीपत सोफा कवर व टेबल मेट, हैदराबादी क्रोशिया लेस वर्क, कोलकाता जूट बैग व चप्पल, सहारनपुर वुडन हैंडीक्राफ्ट, गुजराती चुरन व आचार, मैसूर लकड़ी के खिलौने, आसाम बैंम्बू हैंडीक्राफ्ट, ओडिशा सी शेल हैंडीक्राफ्ट, मुंबई फैंसी जुलरी व  कुर्ती, कानपुर फैंसी लेदर बैग व बैल्ट, किचन आयटम्स, जयपुरी लेडीज स्कर्ट व चनिया चोली।


अन्य पोस्ट