कारोबार

राज्य भर के इलेक्ट्रिक व्हीकल हितग्राहियों को 80 लाख सब्सिडी बंटा, राडा ने आभार माना
24-Dec-2022 3:17 PM
राज्य भर के इलेक्ट्रिक व्हीकल हितग्राहियों को 80 लाख सब्सिडी बंटा, राडा ने आभार माना

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप हर संभव प्रयास हो रहे हैं -परिवहन मंत्री मो. अकबर

रायपुर, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग ने प्रदेश के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (बैटरी वाली गाडिय़ां) पर सब्सिडीका वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रदेश के सभी परिवहन अधिकारी व् इलेक्ट्रिक व्हीकलडीलरो के साथ साथ रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्षविवेक गर्ग, फाड़ा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया व् छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में परिवहन सचिव श्री एस.प्रकाश, परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा अपने परिवहन अधिकारियोसंयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू के साथ उपस्थित थे।
इस पर परिवहन सचिव ने बताया की बहुत समय से ग्राहकों और जन मानस को इलेक्ट्रिक व्हीकल पे सब्सिडी का इंतजार था जिसके किये आज परिवहन मंत्री महोदय के हाथो शुभारम्भ किया जा रहा है।
जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी जिसकी राशि करीब 80 लाख रूपये है इसके लिए हमें कई तरह की पालिसी व् प्रक्रिया को पूर्ण करना पड़ा जिसके चलते विलम्ब हुआ।  
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 के तहत राज्य भर केहितग्राहियों को 80 लाख रुपये की राशि के सब्सिडी का वितरण किया। उन्होंने इसका वितरण कर हितग्राहियों को बधाई दी। कोई भी व्यक्ति जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खऱीदता है, वह राज्य शासन से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन व् रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एस्सोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण की वैश्विक समस्या के मद्देनजर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है. इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधी मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

इस तारतम्य में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन की ओर आकर्षित करने के लिए सब्सिडी का वितरण किया जा रहा है, और हाइब्रिड वाहनों पर भी सब्सिडी देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसके लिए हम सरकार व् परिवहन विभाग का हृदय से धन्यवाद करते है।
 


अन्य पोस्ट