कारोबार

मैक विद्यार्थियों का सिपेट में शैक्षिणिक यात्रा
28-Nov-2022 2:22 PM
मैक विद्यार्थियों का सिपेट में शैक्षिणिक यात्रा

रायपुर, 28 नवंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर के कम्प्यूटर विभाग (साइंस एवं एप्लीकेशन) द्वारा 25 नवंबर को सिपेट रायपुर में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य पेट्रोकेमिकल उत्पादों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और छात्रों को पॉलिमर के बढ़ते उपयोग और संबंधित प्रबंधन से अवगत कराना था। इसका उद्देश्य उन्हें संबंधित क्षेत्र में करियर के अवसरों से अवगत कराना भी था।

छात्रों ने प्लास्टिक पॉलीमर के प्रकारों से लेकर पेट्रोकेमिकल उत्पाद बनाने तक सब कुछ सीखा। संस्थान के वातावरण की अनुकूलता ने छात्रों को संस्थान में शिक्षा, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसरों के बारे में गहराई से जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उत्साहपूर्वक संस्थान और इसकी प्रयोग-शाला का अवलोकन किया और शिक्षकों के साथ बातचीत की।

 श्रीमती ऋषि पांडे (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साईंस विभाग), अनुराधा दीवान, अमोल देवांगन और भावेश राठौर के साथ शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव करने के लिए दोनों विभागों से लगभग 50 छात्रों को ले जाया गया।
यह पूरा शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा और एडमिनीस्टेऊटर सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
 


अन्य पोस्ट