कारोबार

सिल्क एवं कॉटन एक्सपो प्रर्दशनी में स्पेशल कलेक्शन
11-Nov-2022 2:45 PM
सिल्क एवं कॉटन एक्सपो प्रर्दशनी में स्पेशल कलेक्शन

रायपुर, 11 नवंबर। सिविल लाइन स्थित राजभवन के सामने गुरुवतेग बाहदुर भवन में सिल्क एन्ड कॉटन एक्सपो प्रर्दशनी का भव्य आयोजन 6 नवंबर से 14 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमे वैवाहिक एवं वेडिंग सपेशल कलेक्शन पर 50त्न तक की भारी छूट प्रदान की जा रही है उक्त प्रर्दशनी में बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु,आन्ध्रप्रदेश,  उत्तरप्रदेश, महाराष्ट,पंजाब,उड़ीसा, छत्तीसगढ़,  मध्य प्रदेश, आसाम, बंगाल, राजस्थान, एवं जम्मू कश्मीर राज्य के कलात्मक उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे है।
प्रर्दशनी में सभी प्रकार के पियोर सिल्क एवं हैंडलूम की कलात्मक साडियॉ उपलब्ध है।प्रर्दशनी टेक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से संचालित है प्रर्दशनी में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड स्वीकार किये जा रहे है।
 


अन्य पोस्ट