कारोबार
सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल को रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने दिया 75 लाख का चेक
22-Oct-2022 2:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 अक्टूबर । बच्चों के हार्ट की सर्जरी के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल को 75 लाख रूपए की चेक राशि प्रदान किया है। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के सदस्यों ने इस सेवाभावी कार्य को पूरा किया। इस मौके पर रोटरी डिस्ट्र्कि्ट 3261 गवर्नर शशांक रस्तोगी, विशाखा रस्तोगी, असिस्टेंट गवर्नर मधुर अग्रवाल, क्लब प्रेसीडेंट सोमनाथ अग्रवाल, सेक्रेटरी राजीव मूंदड़ा, प्रोग्राम चेयरमेन इरफान बुखारी, पास्ट प्रेसीडेंट गौरव जिंदल, सुनील अग्रवाल और रोटरी के सदस्यगण तथा सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल की तरफ से चीफ कार्डियक सर्जन डॉ. रागिनी पांडे, चीफ एनेस्थेटिक डॉ. नारायणमूर्ति, ट्रस्ट आफिसर एस जगदीश राव एवं सीनियर मैनेजर के. वेंकट उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


