कारोबार
केन्द्रीय जेल में एमकेजी फाउंडेशन द्वारा पेयजल संयंत्र लोकार्पित
17-Oct-2022 3:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 अक्टूबर। संभव स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड तिल्दा के सहयोग से मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन टीम एम के जी फाउंडेशन के द्वारा केन्द्रीय जेल एवं सुधारात्मक गृह, रायपुर में कैदियों के लिए शुद्ध जल मिल सके इसके लिए एम.के.जी. फाऊण्डेशन के फाउंडर मनोज गोयल के द्वारा नवनिर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का निर्माण कराया गया।
इस नवनिर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति, छ0ग0उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,के हाथो से किया गया।
एम.के.जी.फाउण्डेशन, रायपुर के माध्यम से उन बंदियों का जुर्माने की राशि को जेल लोक अदालत में जमा कराया गया, जो मामूली राशि के कारण जेल में निरूद्ध थे। कुल 10,000/- रूपये अर्थदण्ड जमा किया गया। जिसका लाभ बंदियों को प्राप्त हुवा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


