कारोबार

हिंदी माह उत्सव में पीएनबी में मुख्य राजभाषा समारोह एवं पुरस्कार वितरण
16-Oct-2022 4:18 PM
हिंदी माह उत्सव में पीएनबी में मुख्य राजभाषा समारोह एवं पुरस्कार वितरण

रायपुर, 16 अक्टूबर। शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत एवं नई दिल्ली स्थित अपने प्रधान कार्यालय की अपेक्षानुसार दिनांक 14 सितंबर से 13 अक्तूबर 2022 तक हिंदी माह मनाया गया।

इस दौरान रायपुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं के कामकाज में हिंदी के प्रचार - प्रसार हेतु विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान करने के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 22 को अंचल कार्यालय, नवा रायपुर स्थित अंचल एवं मंडल कार्यालय के सभागार में मुख्य राजभाषा समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया ।

वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक, अंचल कार्यालय, रायपुर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक हिंदी के प्रयोग में सदैव अग्रणी रहा है।
इसलिए इस वर्ष भी अंचल कार्यालय, रायपुर को राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा मध्य क्षेत्र में बैंकों की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट