कारोबार
चेम्बर आफ कामर्स ने खरीददार ग्राहकों को किया जागरूक
लोकल बाजार और लोकल व्यवसायी से खरीदी का दिया संदेश
भिलाई नगर, 16 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा आज शाम त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सुपेला आकाशगंगा बाजार का पैदल मार्च कर जायजा लिया गया।
औचक निरीक्षण में बाजारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पार्किंग की समस्या का हल निकालने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी एसपी से मुलाकात की। सभी व्यापारियों से बात कर उनके वाहनों को दुकानों के समक्ष न खड़ा करने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दक्षिण गंगोत्री मार्केट का जायजा लेते हुए पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने हेतु हिदायत दी गई। सर्कस मैदान में वाहनों पार्किंग की सुविधा दी गई है। मार्केट का जायजा लेते हुए हिमालय कंपलेक्स में पार्क एरिया को पार्किंग की जगह एवं सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियों को पार्किंग करने की हिदायत दी गई है, जिससे त्यौहारी सीजन में होने वाली भीड़ में जाम से निजात मिल सके।
एसपी डाॅ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला दुर्ग में समस्त थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बाजारों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें भीड़ वाले एरिया में ट्रैफिक विभाग का अमला एवं थानों के जवानों के द्वारा जेबकतरों एवं अन्य प्रकार के अपराध से बचने हेतु ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान में एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्धकी, थाना प्रभारी सुपेला, यातायात पुलिस एवं जवान उपस्थित रहे।
इस दौरान व्यापारी संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्रा, पुष्पलता कर, सुमन कन्नौजे सहित अनेक पदाधिकारियों ने आनलाईन की बजाय लोकल दुकानदार और दुकान से सामान खरीदने ग्राहकों को जागरूक किया।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत बाजारों में हर दुकान पर पोस्टर लगाकर ऑनलाइन से दूर बाजारों से खरीददारी न करने और लोकल बाजार व हमारे लोकल व्यापारी से सामान खरीदने ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि सामाजिक व्यवहार बनाने में और खुशियां देने में हमेशा लोकल व्यापारी वर्ग अग्रणी रहा है। इस अभियान के माध्यम से सामाजिक मेल मिलाप, खुशियां व आनंद का वातावरण निर्मित करने का भी एक सामूहिक प्रयास चेम्बर कर रहा है। कार्यक्रम में आम जनता से ऑनलाइन खरीदी के नुकसान व लोकल बाजारों से खरीदी के फायदे पर प्रश्न उत्तरी कार्यक्रम किया गया तथा उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। सुपेला के अलावा लिंक रोड के व्यापारियों व जवाहर मार्किट के व्यापारियों ने भी चेम्बर के इस अभियान की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि इस प्रयास से इस दीवाली मार्किट में रौनक बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन सुमन कन्नौजे ने संचालन किया। अभियान में मुख्य रूप से शंकर सचदेव, सुनील मिश्रा, सुधाकर शुक्ला भी मौजूद रहे।


