कारोबार

17वीं ऑल इंडिया आईपीएससी बॉयज़ शूटिंग चैंपियनशिप का राजकुमार कॉलेज में समापन
15-Oct-2022 2:56 PM
17वीं ऑल इंडिया आईपीएससी बॉयज़ शूटिंग चैंपियनशिप का राजकुमार कॉलेज में समापन

रायपुर, 15 अक्टूबर। सत्रहवीं ऑल इंडिया आईपीएससी बॉयज़ शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का समापन स्थानीय राजकुमार कॉलेज, रायपुर के जशपुर हॉल में 13अक्टूबर 2022 को दोपहर 12बजे सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध 13 विद्यालयों के 200 खिलाड़ी विद्यार्थी भाग लिया।

मुख्य अतिथि राजा श्री टी सी देब, चेयरमैन, मैनेजिंग कमेटी, राजकुमार कॉलेज सोसायटी के इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा - खेल हमारे जीवन का अभिन्न और आवश्यक हिस्सा है। खेल, चाहे टीम आधारित हो या व्यक्तिगत, हार जीत जीवन के मर्म को समझाते हैं, निराशा से लडऩा और आशा को बल देते हैं।

मुख्य अतिथि राजा श्री टी सी देब ने आए हुए सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर राजकुमार कॉलेज, रायपुर की प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य, शिक्षक गण एवम् पालक उपस्थित थे।
प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह ने 17 वें बॉयज शूटिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी साथ ही आई. पी. एस. सी. के अधिकारियों, श्री डी के शुक्ला, ढ्ढस्स्स्न चीफ जूरी, श्री वी.गणेश मेनेजर, द अमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर, श्री करुणाकरण खेल अधिकारी और उप प्राचार्य शिवेंद्रनाथ शाहदेव और समस्त कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवम् स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम-प्रथम स्थान द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर ने 13 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक, 4 कांस्य पदक, द्वितीय स्थान मेवो कॉलेज, अजमेर ने 5 रजत पदक, 6 कांस्य पदक, तृतीय स्थान राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने 3 स्वर्ण पदक,1रजत पदक, 1 कांस्य पदक, चतुर्थ स्थान डेली कॉलेज, इंदौर ने 2 रजत पदक, 7 कांस्य पदकपांचवां स्थान यादविंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला ने 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक।
छठवां स्थान डी पी एस आर के पुरम, दिल्ली ने 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक, .177 पीप साइट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 19, स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान - द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर। रजत पदक - द्वितीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर, कांस्य पदक -तृतीय स्थान - मेवो कॉलेज, अजमेर, .177 पीप साईट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 17.
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान - द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर रजत पदक - द्वितीय स्थान - राजकुमार कॉलेज, रायपुर कांस्य पदक -तृतीय स्थान - मेवो कॉलेज, अजमेर
.177 पीप साईट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 14
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान - राजकुमार कॉलेज, रायपुर
रजत पदक - द्वितीय स्थान - द एमर्ल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान - मेवो कॉलेज, अजमेर
.177 ओपन साइट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 19
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान -द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक - द्वितीय स्थान -मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
.177 ओपन साईट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 17
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान - द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक - द्वितीय स्थान -मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान - डेली कॉलेज, इंदौर
.177 ओपन साईट एयर राइफल बॉयज़ अंडर 14
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान - द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक - द्वितीय स्थान - मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
.177 एयर पिस्टल बॉयज़ अंडर 19
स्वर्ण पदक - प्रथम स्थान -द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक - द्वितीय स्थान - मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर


अन्य पोस्ट