कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर के बच्चों के कैंसर की विशेषज्ञ की ओपीडी सेवायें अब एकता हॉस्पिटल में उपलब्ध
12-Oct-2022 2:36 PM
बालको मेडिकल सेंटर के बच्चों के कैंसर की विशेषज्ञ की ओपीडी सेवायें अब एकता हॉस्पिटल में उपलब्ध

रायपुर, 12 अक्टूबर। बालको मेडिकल सेंटर की बच्चों के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूचि औजला, कंसलटेंट-पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, रायपुर के एकता हॉस्पिटल में आज सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगी।
अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण है जैसे हमेशा थका हुआ और कमजोर महसूस करना, त्वचा का पीला पड जाना या अचानक खून की कमी होना, कान, गला या छाती मे संक्रमण जो ठीक नहीं होते या वापस आते रहते हैं, फ्लू जैसे लक्षण जो ठीक नहीं होते, बीमार होने पर मूत्र या मल में अस्पष्टीकृत या अत्याधिक रक्तस्त्राव, आसानी से चोट लगना या त्वचा पर छोटे लाल धब्बे आना, हड्डियों, जोडो, पीठ या पैरों में दर्द होना, मल त्यागने में परिवर्तन जैसे कब्ज, दस्त या दर्द होना, शरीर पर कहीं भी गांठ या सूजन होना, गर्दन, छाती, श्रोणि या बगल में वजन कम होना जैसे लक्षण महसूस कर रहे है वे ओपीडी में आकर जांच करवा सकते हैं।

ओपीडी का लाभ ले सकते है
जानकारी हेतु सम्पर्क करे 8282824444


अन्य पोस्ट