कारोबार
रायपुर, 12 अक्टूबर। दी क्वेस्ट द्वारा 11 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार करियर फेस्ट ‘उडाऩ 2022’ आयोजित किया जा रहा हैं। इसमें भारतवर्ष की टॉप यूनिवर्सिटीज सम्मिलित हो रही हैं जिसमें हर विषय के प्रमुख फैकल्टी भी उपस्थित रहेंगे जो स्कूल के छात्रों को उनके लक्ष्य और मंजिल के बारे में उचित मार्गदर्शन करेंगे।
संचालक ध्रुव जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाएं छुपी हुई है, जिसे सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए करियर फेस्ट- ‘उडाऩ 2022’ 13 अक्टूबर को एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल, 14 अक्टूबर को डीपीएस दुर्ग और 15 अक्टूबर को डीपीएस भिलाई में आयोजित किया जा रहा हैं।
प्रतिभागी के रूप में आने वाली यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज हैं-ओ.पी.जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, यूपीईएस, बेनेट यूनिवर्सिटी, मोदी यूनिवर्सिटी, अजिंक्य डी वाय पाटिल यूनिवर्सिटी, एलायंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, दयानंद सागर यूनिवर्सिटी, मानव रचना अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, एट्रिया यूनिवर्सिटी, इकोल इंटुट लैब, नरसिंह मुंजी कालेज तथा एमआईटी-वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से सम्मिलित हो रहे हैं। दी क्वेस्ट संचालक ध्रुव जुनेजा द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है।


