कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में फेकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम शुरू
11-Oct-2022 3:26 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में फेकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम शुरू

रायपुर, 11 अक्टूबर। अग्रसेन महाविद्यालय में पांच-दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से शुरू हुआ। चौदह अक्टूबर तक संचालित होने वाले इस प्रोग्राम में प्रदेश के सुपरिचित अकादमिक विशेषग्य शोध और अनुसन्धान से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे।

साथ ही वे प्रतिभागियों को उनके विषयों में शोध करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही आमंत्रित विशेषग्य प्रतिभागियों को शोध पत्र लेखन की तकनीकी जानकारी भी देंगे।
आज इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रायपुर ग्रामीण के विधायक तथा पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ. इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान मे सबसे बड़ी चुनौती यही है कि कम से कम समय में बड़ा कार्य किया जाए। उन्होंने महाविद्यालय में एक सभागार की सुविधा को बेहद आवश्यक बताते हुए इसके निर्माण के लिए हरसम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने प्राध्यापकों और युवाओं से आग्रह किया कि वे इस दिशा में अपने श्रेष्ठ प्रयासों से करियर बना सकते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष  सीके अग्रवाल और तकनीकी सलाहकार  अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।
कार्यकारिणी सदस्य डॉ जेपी अग्रवाल तथा समाज के वरिष्ठ सदस्य आरपी अग्रवाल भी उपस्थित थे। इससे पहले स्वागत भाषण में डॉ वीके अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय में शिक्षकों को शोध अध्ययन के लिए हमेशा प्रेरित किया जाता है। उन्होंने शोध को समाज के लिए आवश्यक बताया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने सभी आमंत्रित अतिथियों तथा विशेषज्ञों का महाविद्यालय परिवार की और से अभिनन्दन किया।
आज पहले दिन के तकनीकी सत्र में डॉ संजय कुमार ने शोध अध्ययन की प्राचीन से  लेकर वर्तमान विधियों पर विस्तार से चर्चा की।  उन्होंने विज्ञान आधारित शोध की प्रविधियों और तकनीक के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत ने दुनिया को गणित के साथ ही चिकित्सा और अन्य  विषयों से परिचित कराया। दूसरे विशेषग्य डॉ अशोक प्रधान ने सामाजिक विज्ञान और मानविकी के क्षेत्र में होने वाले शोध और उसकी प्राथमिकताओं के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ प्रधान ने कोरोना महामारी और इससे उत्तपन्न समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि समाज की वर्तमान स्थिति और समस्याओं पर इस समय गहन शोध की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि एक अच्छे शोध के लिए उपयुक्त रिसर्च डिज़ाइन का चुनाव करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शोध के लिए विषय का चुनाव सावधानी से करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये।


अन्य पोस्ट