कारोबार

6 स्टार्ट अपप्स को जसराज बरडिय़ा एक्सलेंस अवार्ड, रोटरी हेरीटेज एवं बरडिय़ा परिवार बधाई के पात्र-सिंहदेव
11-Oct-2022 3:22 PM
6 स्टार्ट अपप्स को जसराज बरडिय़ा एक्सलेंस अवार्ड, रोटरी हेरीटेज एवं बरडिय़ा परिवार बधाई के पात्र-सिंहदेव

रायपुर, 11 अक्टूबर। कन्हैया रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज ने छत्तीसगढ़ के 6 नये स्टार्ट अपप्स को जसराज बरडिया एक्सीलेंस अवार्ड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा तीन प्रतियोगी को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की चेक एवं मीमेंटों, तीन प्रतियोगी को दस-दस हजार रूपये की चेक एवं मीमेंटो प्रदान ककये।

वे हैं सोनाली ठाकुर, टेकमेंट टेक्नोलॉजी,यश अग्रवाल,  पूर्वा त्रिपाठी, रितेश अग्रवाल एवं देव गर्ग शामिल है।  इस अवसर पर श्री सिंहदेव ने कहा कि आयोजकों ने इस तरह के कार्य करके छिपी प्रतिभाओं को सामने लाया इसके लिए रोटरी हेरिटेज एवं बरडिया परिवार बधाई के पात्र है। प्रतियोगियों का चयन बहुत सुंदर हुआ है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जसराज जी से हमारा पारिवारिक संबंध रहा है, उनके आदर्शों का पालन उनके तीनों पुत्र बखूबी निभा रहे हैं। इस तरह की  प्रतियोगिता करके नई प्रतिभाओं को सामने लाने का उद्देश्य बहुत अच्छा है। इंदिरा मिश्रा जो इस प्रतियोगिता की जज भी रही है उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। और अंत में एटी ग्रुप के चेयरमैन ने भी प्रकाश डाला। प्रारंभ में सभी मंचस्त अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जसराज बरडिया का जीवन परिचय एवं प्रतियोगिता की जानकारी प्रवीण जैन ने दी। इस अवसर पर मंजू बरडिया ने काव्यपाठ भी किया। मंच का सफल संचालन सनत जैन ने किया और अंत में धन्यवाद देते हुए शांतिलाल बरडिया ने कहा कि अगले वर्ष यह प्रतियोगिता और व्यापक स्तर पर की जाएगी।

कार्यक्रम भारी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें रमेश मोदी,मगन अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल,महेंद्र कश्यप,पंकज शर्मा, राजेंद्र जैन, तोषण चंद्राकर,जितेन्द्र भारद्वाज, बीएन राव,विनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिलीप मोहंती आदि उल्लेखनीय थे।
 


अन्य पोस्ट