कारोबार

अविनाश अमृत महोत्सव ऑफर के मेगा ड्रॉ में मणि शंकर झा ने जीती मारुति स्विफ्ट
10-Oct-2022 4:15 PM
अविनाश अमृत महोत्सव ऑफर के मेगा ड्रॉ में मणि शंकर झा ने जीती मारुति स्विफ्ट

रायपुर, 10 अक्टूबर। अविनाश ग्रुप की ओर से प्रॉपर्टी की खरीदी पर ग्राहकों को दिए गए ‘अमृत महोत्सव’ ऑफर के मेगा ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है। क्लब पेराइजो में आयोजित एक खास कार्यक्रम में ड्रॉ निकाला गया, जिसमें मणि शंकर झा ने मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार जीती है।

इन्होंने प्रोजेक्ट अविनाश न्यू टाउन में प्लॉट खरीदा है। इस कार्यक्रम में अविनाश ग्रुप के चेयरमैन अरूण सिंघानिया, डायरेक्टर (सेल्स) सौरभ अग्रवाल और इस ऑफर में शामिल कस्टमर्स मौजूद रहे।
रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप ने 13 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक प्लॉट, फ्लैट और विला लेने वालों के लिए यह ऑफर लाया था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला।
 इस ऑफर के साथ जहां लोगों को ग्रुप के विभिन्न प्रीमियम और अफोर्डेबल प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी लेकर अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिला, वहीं प्रत्येक बुकिंग पर उपहार स्वरूप टीवीएस जुपिटर दिया गया।
 


अन्य पोस्ट