कारोबार

14वीं गल्र्स शूटिंग चैंपियनशिप में राजकुमार कॉलेज रजत
09-Oct-2022 1:16 PM
14वीं गल्र्स शूटिंग चैंपियनशिप में राजकुमार कॉलेज रजत

रायपुर, 9 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज के उपप्राचार्य शिवेन्द्र नाथ शाहदेव ने बताया कि चौदहवीं ऑल इंडिया आईपीएससी गल्र्स शूटिंग प्रतिायोगिता का आयोजन विगत दिनों डेली कॉलेज इंदौर में 3 से 5 अक्टूबर तक किया गया।
श्री शाहदेव ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राजकुमार कॉलेज रायपुर के साथ-साथ देश के ख्यातनाम 13 विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा किया। अंडल-14 और अंडर-17 के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकुमार कॉलेज रायपुर की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया।
पे्रसिडेंट, चेयरमेन और प्राचार्य राजकुमार कालेज, रायपुर कोच नेहा पवार, मैनेजर लेखा नायर और सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट