कारोबार

डॉ. कालड़ा ने वल्र्ड स्माइल डे पर किया नि:शुल्क चैकअप, राज्यपाल ने सराहा
08-Oct-2022 3:35 PM
डॉ. कालड़ा ने वल्र्ड स्माइल डे पर किया नि:शुल्क चैकअप, राज्यपाल ने सराहा

रायपुर, 8 अक्टूबर। वल्र्ड स्माईल डे के अवसर पर प्रसिध्द प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने कटे होंठ व तालु के मरीजों की नि:शुल्क जांच की जिसका ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जायेगा। उत अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके विशेष रूप से उपस्थित थी। राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने डॉ. सुनील कालड़ा व्दारा आयोजित किये गये नि:शुल्क जांच शिविर को सराहा व उन्हें सम्मानित किया। विगत 15 वर्षों से स्माईल ट्रेन के साथ मिलकर डॉ. सुनील कालड़ा कटे होंठ व तालु का नि:शुल्क ऑपरेशन कर रहे है।

कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर (पचपेढ़ी नाका, कलर्स मॉल के आगे स्थित) के संचालक डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि वे पिछले 32 वर्षों डॉटर्स के रूप में सेवायें दे रहे है व 2017 में उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से नवाजा गया है।
इसके अलावा उन्हें राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में नि:शुल्क सर्जरी हेतु शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान, चिकित्सकीय कार्य के क्षेत्र का सबसे उच्चतम सम्मान डॉ. बी.सी. रॉय अवार्ड, आदिवासी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु इमरजिंग छत्तीसगढ़ अवार्ड, डॉ. कालड़ा व्दारा आदिवासी एवं नसल क्षेत्रों में कैम्प व नि:शुल्क ऑपरेशन के कार्यो के विवरण छ.ग. ट्राइबल विभाग के व्दारा ऑपरेशन मुस्कान नामक पुस्तक का प्रकाशन, जी न्यूज व्दारा विहान सम्मान, प्लास्टिक सर्जरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु गौरव अवार्ड मुंबई से नवाजा जा चुका है।

इसके अलावा तहलका मैगजीन, फोर्स मैगजीन में उत्कृष्ठ कार्य का प्रकाशन भारत की प्रथम ट्रांसवीन वीना सेन्द्रे का परिवर्तन भी डॉ. सुनील कालड़ा ने ही किया था।


अन्य पोस्ट