कारोबार
रायपुर, 8 अक्टूबर। अग्रसेन महाविद्यालय के वाणिज्य तथा प्रबंध विभाग के विद्यार्थियों ने आज रायपुर के नजदीक अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र का भ्रमण किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के पचास से अधिक विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों ने केंद्र के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में ध्यान किया।
केंद्र के प्रशिक्षकों में एस.एम.पाठक, ए.के. झा जे.पी. रजक, शिवेन्द्र सिंह, अजय साहू और दिलीप तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ध्यान से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया. प्रशिक्षकों ने बताया कि आज के भागमभाग वाले समय में ध्यान कि मदद से किस टी अरह से तनावरहित जीवन जीया जा सकता है. ध्यान के सत्र में महाविद्यालय के प्रबंध संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा अग्रवाल के अलावा प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक प्रो. रिदवाना हसन, प्रो. कीर्ति पाठक तथा प्रो. अभिनव अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया. ध्यान सत्र के बाद विद्यार्थियों ने परिसर में स्थित नर्सरी का अवलोकन भी किया।
यहाँ जापानी पद्धति से विलुप्त प्रजाति के विभिन्न पौधों को वैज्ञानिक विधि से पुष्पित-पल्लवित किया गया है।


