कारोबार

छग महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में
08-Oct-2022 3:34 PM
छग महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में

रायपुर, 8 अक्टूबर। 36वे नेशनल गेम्स गुजरात मे  राज्य के लिए एक ओर मैडल पक्का हुआ जब राज्य की महिला सॉफ्ट टेनिस टीम मप्र की दूसरी वरीय टीम को हराकर सेमीफाइनल पहुच गयी पहले डबल्स मैच में  छत्तीसगढ़ की मेघा  बंजारे एवम संजना टांक ने मध्यप्रदेश की सुजिता व अंशिका को टाईब्रेक में 4-4(7-3) से पराजित कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, दूसरे  सिंगल में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदया तिवारी 0-5 से हर गई जिससे स्कोर 1-1हो गया तीसरे  डबल्स मेंच में  छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने मध्यप्रदेश के नंदनी और अनुष्का को  5-2 से  परास्त कर  छत्तीसगढ़  टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई एवम  सेमीफाइनल में पहुंच कर राज्य के लिए एक मेडल पक्का किया इस सफलता के लिए खिलाडिय़ो को सॉफ्टटेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर, महासचिव प्रमोद ठाकुर ,टीम के कोच संजय शुक्ल मैनेजर अनीसा लकरा ,सीडीएम अतुल शुक्ला डिप्टी सीडीएम रूपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई एवम सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाए दी।
 


अन्य पोस्ट