कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में 10 से शुरू होगा फेकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
08-Oct-2022 3:29 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में 10 से शुरू होगा फेकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम

रायपुर, 8 अक्टूबर। अग्रसेन महाविद्यालय में आगामी दस अक्टूबर से फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. चौदह अक्टूबर तक संचालित होने वाले इस प्रोग्राम में प्रदेश के सुपरिचित अकादमिक विशेषग्य शोध और अनुसन्धान से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे।

साथ ही वे प्रतिभागियों को उनके विषयों में शोध करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही आमंत्रित विशेषग्य प्रतिभागियों को शोध पत्र लेखन की तकनीकी जानकारी भी देंगे. महाविद्यालय में पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्थान में प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करने के अलावा महाविद्यालय की वेबसाईट से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।    

प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ अशोक प्रधान, डॉ. सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रदीप कुमार चौरसिया, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ दिव्या शर्मा तथा डॉ अर्ची दुबे द्वारा शोध अध्ययन के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।


अन्य पोस्ट