कारोबार

महात्मा गांधी महाविद्यालय में गांधी जयंती व गरबा का आयोजन
04-Oct-2022 4:09 PM
महात्मा गांधी महाविद्यालय में गांधी जयंती व गरबा का आयोजन

रायपुर, 4 अक्टूबर। महात्मा गांधी महाविद्यालय में   गांधी एवं शास्त्री  जयंती मनाई गई, इस अवसर पर प्राचार्या  एवं समस्त अध्यापकों  के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा  एवं सीख लेने की बात विद्यार्थियों को समझाई गई।

संस्था में अध्ययनरत समस्त  बीएड  एवं पीजीडीसीए संकाय के  छात्र छात्राओं ने नवरात्रि के उपल्क्ष में गरबा कार्यक्रम का  आयोजन  किया,   कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के अपनी प्रतिभा दिखाई कार्यक्रम की शुरुवात देवी माता की पूजा अर्चना एवं आरती से की गई।

 इस उपलक्ष पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र अध्यापकों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

संस्था द्वारा विधार्थियो के लिए उत्तम वेशभूषा और उत्तम गरबा  नृत्य की प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमे वेशभूषा के लिए  जूनियर में चेमेंद्र,  श्रीनू और ट्विंकल पैंकरा  ने और सीनियर से जयेश, शैलेंद्र और सुषमा झा ने   प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही नृत्य में  सीनियर से  पलक , नीरज और पूजा जिंदल ने एवम जूनियर से साक्षी और रंजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे  संस्था की सहसचिव डॉक्टर श्रीमती सोनालिसा दास, कॉलेज  प्राचार्य डॉ श्रीमती सोनाली चन्नावार एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट