कारोबार
रायपुर, 3 अक्टूबर। नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रि का अर्थ नौ-राते होता है। इन नौं राते और दस दिनों के दौरान देवी की नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि त्यौहार बहुत ही अनोखे तरीकों से मनाया जाता है, चाहे गुजरात का गरबा हो या बंगाल के पंडाल की बात हो या फिर हमारे छत्तीसगढ़ की।
इस बार हर व्यक्ति नाच-गाने और नए नए रंग-बिरंगे कपड़ों को पहनकर इस, त्यौहार को, मनाने के लिए तैयार है। इस वर्ष गठित आनंद निकेतन, अवंति विहार, नवरंग गरबा समिति महिला मंडल भी कहां पीछे रहने वाली, महिला मंडल ने वर्ष कॉलोनी में नवरात्रि की शुरुवात बड़े ही उत्साहपूर्वक से की।
श्रीमती नीता मोहता, श्रीमती हेतल नथवानी ने बताया कि, माता रानी की स्थापना बड़े ही धूमधाम,गाजे बाजे के साथ कि गयी, रोज, ड्रेस कोड के साथ, समय पर आरती एवं गरबा और बच्चों के लिए, विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन कर नवरात्रि को बड़े धूमधाम से मनाने मनाया जा रहा है ।
समिति के निर्देशक श्रीमती हेतल नथवानी,कृति कलवानी,प्रतिभा मिड्डा,मिनी चन्द्राकर, मीरा सेन,सुधा राजपूत,नीरजा दवे, दीपा जसूजा,सुनीता मानधन,पूजा तोतला, मधु जैन,पुष्पा जैन,गायत्री शर्मा इत्यादि सभी ने मिलकर ,सभी के सहयोग से नवरात्रि पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ।


