कारोबार
रायपुर, 20 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में हिंदी दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित करने वाली अनेक प्रस्तुतियाँ दीं ।
यह कार्यक्रम शाला में शालेय कालावधि में पूरे जोश व उत्साह से मनाया गया। हिंदी विभाग के मार्गदर्शन में बच्चों ने अतुल्य प्रस्तुति दी। हास्य कविता, कहानी कथन और प्रहसन के माध्यम से छात्रों ने हिंदी भाषा की महत्ता प्रतिपादित की। प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने बच्चों के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह भाटिया जी, पुखराज जैन व श्री विजय शाह जी ने भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
पिछले दिनों विद्यालय वरिष्ठ अभिभावकों के लिए विशेष दिवस मनाया। डी.पी.एस. रायपुर का प्रांगण वरिष्ठ अभिभावकों के स्वागत और वंदन में डूबा रहा। प्री - प्राइमरीऔर प्राथमिक कक्षाओं में वरिष्ठ अभिभावकों का ज़ोरदार स्वागत हुआ।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में वरिष्ठ अभिभावक शाला परिसर में उपस्थित रहे और गायन, खेलकूद, अन्त्याक्षरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने पाल्यों का उत्साहवर्धन किया। उनकी सहभागिता अपने पाल्यों को उत्साहित करती रहीं।
प्राथमिक कक्षाओं में यह कार्यक्रम आभासी था। जिसमें बच्चों ने अपने स्वजनों का स्वागत किया, गीत गाए वह विभिन्न व्यंजनों का अपने नन्हे हाथों से निर्माण कर उन्हें प्रस्तुत किया। बच्चों का यह प्रयास सराहनीय था जिसे विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने सराहा।


