कारोबार

हाजी अनवर रिजवी जश्ने ईद मिलादुन्नबी 2022 के लिए चीफ ऑर्गेनाइजर नियुक्त
11-Sep-2022 2:18 PM
हाजी अनवर रिजवी जश्ने ईद मिलादुन्नबी 2022 के लिए चीफ ऑर्गेनाइजर नियुक्त

रायपुर, 11 सितंबर।  शहर सीरतुन्नबी कमेटी, रायपुर के फाउंडर मेम्बरों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी अक्टूबर माह में पैगम्बर मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसल्लम की विलादत में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

शहर सीरतुन्नबी फाउंडर मेंबर कमेटी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी, 2022 के प्रोग्रामों को बेहतरीन अंदाज में अंजाम देने के लिये आली जनाब हाजी अनवर रिजवी साहब को चीफ ऑर्गेनाइजर बनाया गया है. लिहाजा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सारे कार्यक्रम शहर सीरतुन्नबी फाउंडर कमेटी के जेरे निगरानी अंजाम दिये जायेगे.

शहर सीरतुन्नबी कमेटी, रायपुर की बैठक में सदर हाजी शेख नाजिमुद्दीन, हाजी सलीम अशरफी, हाजी शफीक अहमद (फुग्गा भाई), हाजी जावेद रजा, हाजी बदरुद्दीन खोखर, मोइनुद्दीन, डॉ मुजाहिद अली फारुकी, इकबाल शरीफ, शेख अमीनुद्दीन व समाज के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट