कारोबार

आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू
08-Sep-2022 12:42 PM
आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू

रायपुर, 8 सितंबर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश चेयरमेन हनुमान प्रसाद अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रदेश रथ यात्रा प्रभारी सतपाल जैन एवं विशंभर अग्रवाल,प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन तथा जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल एन आर ने बताया।

रायपुर में रथ यात्रा का उद्घाटन कार्यक्रम 8 सितंबर को स्वर्ण भूमि, कचना ,रायपुर में होगा जिसमें मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा जी विधायक रायपुर ग्रामीण तथा विशिष्ट अतिथि श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ होंगे । यह रथयात्रा स्वर्ण भूमि में पूजा अर्चना एवं स्वागत पश्चात आरंभ होगी।

यह यात्रा अशोका रतन,  शंकर नगर चौक , अनुपम नगर, अवंतीबाई लोधी  चौक, नारायणा हॉस्पिटल,  सिंधु भवन 2: बजे उसके बाद नमस्ते चौक,   स्टेशन रोड  गुरुद्वारा ,भैंसस्थान अंडरब्रिज, मारुति लाइफ़स्टाइल ,अग्रसेन भवन टाटीबंध पहुंचेगी ।   रथयात्रा का स्वागत भिलाई एवम खुर्सीपार में जुलूस, झांकी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।9 सितंबर को यात्रा का समापन होगा जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।

अध्यक्षता गोपाल शरण गर्ग एवं विशेष अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल होंगे।महाराजा अग्रसेन के बारे में उन्हें माता लक्ष्मी से किस प्रकार वरदान ,आशीर्वादप्राप्त हुआ ,इत्यादि जानकारी पंडित विजय शंकर मेहता   जी देंगे    शाम 6:00 बजे अग्रसेन चौक में माता महालक्ष्मी की महाआरती की जाएगी   
--------


अन्य पोस्ट