कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में रेडिएशन स्पेशलिस्ट डॉ. नंदिता ने किया कैंसर पर जागरूक
06-Sep-2022 2:29 PM
सुयश हॉस्पिटल में रेडिएशन स्पेशलिस्ट डॉ. नंदिता ने किया कैंसर पर जागरूक

रायपुर, 6 सितंबर। राजधानी रायपुर स्तिथ सुयश हॉस्पिटल में दिनांक 5 सितंबर  2022 को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ नंदिता केशरवानी (एम. डी.) रेडिएशन स्पेसलिस्ट द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से ये जानकारी दी गयी किस तरह प्रारंभिक तौर पर  कैंसर के लक्षण को जाना जा सकता है, इससे बचने के उपाय तथा उन्होंने ये भी जानकारी दी की कैंसर का इलाज संभव है, और  इससे बचने के उपाय तथा  अनेक प्रकार जी जांचों  के माध्यम से कैंसर को प्रारम्भ में ही रोका जा सकता है।

इस जागरूकता कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितिन गोयल, डॉ विवेक केशरवानी,समस्त विभाग के कंसलटेंट,गणमान्य नागरिक  एवं समस्त अस्पताल के कर्मचारीगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  
स्थानीय लोगो ने ये भी कहा की इस तरह के आयोजन से समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता एवं उससे सम्बंधित भ्रान्ति भी दूर होती है।


अन्य पोस्ट